हैण्ड पम्प छुआ तो हो गई पिटाई, अब धर्म के ठेकेदार चुप है?
झांसी। आज भी अनुसूचित जाति, जनजातियो पर अत्याचार की कहानी लगातार जारी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर अनुसूचित जाति की युवती के हैंडपंप को छूने भर से उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। सकरार थाना इलाके के लोहारी गांव में पानी भरने गई यह युवती के हैंडपंप पर छून भर से कथित उच्च जाति के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोप यह भी है कि युवती का भाई जब उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा तो उसका भी सिर फोड़ दिया।
हद तो तब हो गई जब युवती को थाने से भी भगा दिया गया। थाने में पीडितों को पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के वहां से भगा दिया। यह बात जब एसपी सिटी को पता चली तो उन्होंने थाने के एसओ की जमकर फटकार लगाई।
घटना स्थल पर पहुंचे युवती के भाई मिथुन ने इस बात का विरोध कियो तो उस पर लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया। मामले की अधिक जानकारी देते हुए युवती के पिता अशोक ने बताया कि उन्हें हैंडपंप छूने को लेकर अक्सर गालियां दी जाती है, यहां तक कि उन्हें अच्छूत शब्द से पुकारा भी जाता है। उन्होंने बताया कि वह थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया
अब सवाल यह उठता है कि क्या यह लोग हिन्दू है? यदि हिन्दू है तो इनमे आपसी प्रेम क्यों नही है?
धर्म के ठेकेदार अब मौन क्यों है?
Post a Comment