उत्तरप्रदेश के युवा अब अम्बेडकरवाद आंदोलन को घर-घर पहुँचायेंगे
भीमप्रकाश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष(उ.प्र), वी लव बाबा साहेब आईटी एंव सोशल मिडिया संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माला दास की सहमती से विद्या सागर, मण्डल अध्यक्ष-बस्ती (उ.प्र) नियुक्त किया है।
भीम प्रकाश ने बताया की टीम में अम्बेडकरवादी, शिक्षित, युवाओ को मौका दिया गया जा रहा है ताकि वे सोशल मिडिया के माध्यम से एंव धरातल पर भी हमारे महापुरुषो के मानवतावादी विचारो को प्रचार-प्रसार करके समाजिक क्रांति में अपना नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करे।
उत्तरप्रदेश के सभी पदाधिकारियो ने बधाई दी है और आशा की है की बस्ती मण्डल में बुद्ध, फुले, बिरसा, पेरियार और बाबासाहेब अम्बेडकर के समाजिक परिवर्तन का आंदोलन रचनात्मक साबित होगा।
प्रदेश अध्यक्ष भीमप्रकाश ने पूर्व में नवनियुक्त पदधिकारो को निर्देश जारी किया है कि वे सभी अपने कर्तव्यों का पालन करे एंव संगठन में ऊर्जावान युवाओ को शामिल करे, निष्क्रिय पदाधिकारियो को पदमुक्त किया जायेगा।
देखा यह जा रहा है युवा इस महत्वपूर्ण जवाबदारी को गम्भीरता से ले रहे है बाबासाहेब के समाजिक क्रांति में रूचि न ले कर सिर्फ राजनैतिक मामलो में व्यस्त है जबकि बाबासाहेब ने कहा था समाजिक क्रांति के बिना राजनैतिक क्रांति अधूरी है।
बाबासाहेब ने यह भी कहा था राजनीती मास्टर चाबी है जिससे हर ताले को खोला जा सकता है किन्तु यह मत भूलिए की यह राजीतिक क्रांति समाजिक क्रांति के बिना पंगु साबित होगी।
जिन युवाओ को राजनैतिक गतिविधियों में रूचि है वे स्वतन्त्र होकर कार्य करे किन्तु समाजिक मिशन को भी न भूले।
भीम प्रकाश ने यह भी कहा कि उत्तरप्रदेश की हमारी युवा टीम अम्बेडकरवाद को घर-घर तक पहुंचायेगी।
विद्या सागर, नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष, बस्ती(उ.प्र) |
Post a Comment