चण्डीगढ़ में भव्य संविधान पाठ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम में पंजाब,हरियाणा से अम्बेडकरवादी शामिल हुए
ऑडियो-वीडियो के माध्यम से सभी को संविधान की बारीकियो को समझाया गया.
इसमें महत्वपूर्ण भूमिका एस.के.गौतम आईपीएस, डीजीपी पॉण्डीचोरी ने निभाई. इन्होंने ही संविधान को ऑडियो-वीडियो में सरल अर्थो में रूपांतरित किया था.
संविधान पाठ को समझाने के लिए सुप्रीम सोसायटी नई दिल्ली की टीम के साथ अधिवक्ता त्रिलोक सिंह (दिल्ली हाईकोर्ट), सुमन कुमार(जनरल मैनेजर आईडीबीआई बैंक चण्डीगढ़), सजंय झरबड़े (मण्डल सचिव AICPWDSCST), अजमेर कुमार भारती (नव दिशा विचार मंच) विशेष सहयोग रहा.
उल्लेखनीय है की यह आयोजन समस्त अनुसूचित जाति-जनजाति के केंद्रीय कर्मचारियों एंव नव दिशा विचार मंच के सयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
संविधान को सरल भाषा में कविता की तर्ज पर रूपांतरित करने के लिए सभी ने एस.के.गौतम आईपीएस का आभार व्यक्त किया.
संविधान की महत्वपूर्ण जानकारी भारत के प्रत्येक नागरिको को होना चाहिए तभी वह अपने संवैधानिक दायित्वों को निभा सकता है, और एक आदर्श भारतीय बन कर देश के विकास में अपना व्यक्तिगत योगदान भी दे सकेगा।
इस रचनात्मक कार्यक्रम की जानकारी सजंय झरबड़े (मण्डल सचिव AICPWDSCST) ने दी है।
#welovebabasaheb #WeloveConstitution
#welovebabasaheb #WeloveConstitution
Post a Comment