Header Ads

test

घर-घर अम्बेडकरवाद पहुँचेगा क्योकि युवा अपना सच्चा इतिहास जान रहे है


          आर. सी. मनचंदा, राष्ट्रीय सचिव

जिस समाज का इतिहास नहीं होता है, वह समाज कभी भी शासक नहीं बन पाता है .
जो समाज अपने इतिहास से भी सबक नहीं सिखाता है, वह समाज कभी भी शासक नहीं बन पाता है.
जो समाज अपने महापुरुषों के आंदोलन से भी सबक नहीं सिखाता है, वह समाज कभी भी शासक नहीं बन पाता है .
जो समाज अपने महापुरुषों के उद्देश्य स्वतंत्रता, समानता, नैतिकता, भाईचारा और न्याय को प्रस्थापित करने की कोशिश नहीं करता हैं, वह समाज कभी भी शासक नहीं बन पाता है .
क्योंकि अपने महापुरुषों के आंदोलन के उद्देश्य और
विचारधारा से प्रेरणा मिलती है, प्रेरणा से जागृति आती है, जागृति से सोच बनती है, सोच से ताकत बनती है, ताकत से शक्ति बनती है और शक्ति से शासक बनता है.
अनुसूचित जातियो-जनजातियों, पिछड़ा वर्गो एंव धर्म परिवर्तित अल्पसंख्यको को इस देश का मूलनिवासी, नागवंशी है किन्तु इन्हें धूर्तापूर्वक शुद्र, अछूत कह कर पशु से बदत्तर रखा गया जिसके विरोध में इस भारत भूमि में समाजिक व्यवस्था में व्यापक उथल पुथल मची समाजिक एंव धार्मिक परिवर्तन की क्रान्ति शुरू हुई जिसमें कई महापुरुषो ने अपना सर्वश न्यौछावर करके देश की ही नही बल्कि सम्पूर्ण मानवता की रक्षा की जिसमे प्रमुख नाम स्मरण किए जाते है जैसे:
राहुल प्रताप, राष्ट्रीय सयुक्त सचिव
तथागत बुद्ध, सम्राट अशोक, कबीर, रैदास, शिवाजी महाराज, जिजाऊ माता, संभाजी महाराज, ज्योतिबा फुले, फ़ातिमा शेख, सावित्रीबाई फुले, शाहूजी महाराज, नारायणा गुरु, बाबासाहेब आंबेडकर, अछूतानंद, गाडगे महाराज, विनोबा भाऊ साठे, घासीदास, अब्दुल कय्यूम अंसारी, ई.पेरियार, ललई सिंह यादव, रामस्वरूप वर्मा, जगदेव प्रसाद, सर छोटूराम, कर्पूरी ठाकुर, बीपी मंडल जैसे अन्य कई मानवतावादी महापुरुषो के क्रांतिकारी, ऐतिहासिक समाजिक, धार्मिक एंव राजनैतिक जनआंदोलनो के विषय में अब युवा खूब लिख रहे है।
अब सोशल मिडिया ही हमारा वास्तविक मिडिया बन कर उभरा है।
वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी का सोशल मिडिया एंव आईटी सेल से जुड़ कर देश भर के अम्बेडकरवादी युवा सोशल मीडिया के साथ-साथ धरातल पर सक्रिय हो चुके है।
माला दास, राष्ट्रीय अध्यक्ष-वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी एंव अविनाश गाडवे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सयुक्त बयान जारी किया है कि दिसम्बर 2016 को  जबलपुर(म.प्र) में संगठन का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन होगा इसके पूर्व देश भर के युवाओ को संगठित किए जायेगा.
केंद्रीय पदाधिकारियो के साथ प्रदेश पदाधिकारियो के नामो की आज भी घोषणा की गई.
हिमांशु पासी, जिलाध्यक्ष- अनूपपुर(म.प्र)
1. आर. सी. मनचंदा, राष्ट्रीय सचिव
2. राहुल प्रताप, राष्ट्रीय सयुक्त सचिव,
3. हिमांशु पासी, जिलाध्यक्ष- अनूपपुर(म.प्र)
4. भेरूलाल डांगी, जिलाध्यक्ष- राजगढ़(म.प्र)
राकेश महाले, प्रदेश अध्यक्ष(म.प्र) ने डांगी और हिमाँशु को निर्देशित किया है की वे शीघ्र जिला कार्यकरणी की लिस्ट प्रदेश कार्यालय भेजे.
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष-माला दास ने कहा है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी सक्रियता बनाएँ रखे और बाबासाहेब अम्बेडकर के समाजिक क्रांति के आंदोलन को घर-घर पहुचायें.
समस्त पदाधिकारियो ने बधाई दी जिसमे प्रमुख है;
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
विवेक भारती, अविनाश गाडवे
राष्ट्रीय महासचिव
सुरेश पासवान
राष्ट्रीय सचिव
भेरूलाल डांगी, जिलाध्यक्ष- राजगढ़(म.प्र)
पंकज छायवान, दीपक नागले, प्रमोद शिंदे, गजेन्द्र जाटव, भीमजी मुछड़िया,
राष्ट्रीय प्रवक्ता- शौर्य गौतम
आईटी सलाहकार- दीपक कुमार
प्रदेश अध्यक्ष
1. राकेश महाले(म.प्र)
2. हितेश सोलंकी(गुजरात)
3. गिरिराज वेद(राजस्थान)
4. भीमप्रकाश गौतम(उ.प्र)
5. सुनील चन्द्र नाथ(झारखण्ड)
एंव सभी सम्मानित प्रदेश के पदाधिकारीयो ने भी बधाई प्रेषित की है।

 B. R. Ambedkar: Books, Biography, 

B. R. Ambedkar books and other B. R. Ambedkar related products (DVD, CDs, Apparel). Check out pictures http://www.Amazon.in/exec/obidos/redirect-home?tag=wlbs-21&placement=home_multi.gif&site=amazon

Up to 40% off on Smartphones
The Electronics Store

No comments