Header Ads

test

छतरपुर(म.प्र) में बुद्ध,फुले,बिरसा,पेरियार और अम्बेडकर के समाजिक परिवर्तन को जनांदोलन बनाया जायेगा

राकेश महाले, प्रदेश अध्यक्ष(म .प्र), वी लव बाबा साहेब आईटी एंव सोशल मिडिया संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माला दास की सहमती से अपनी जिलाध्यक्षो घोषणा करना प्रारम्भ कर दी है।
राकेश महाले ने बताया की टीम में अम्बेडकरवादी, शिक्षित, युवाओ को मौका दिया गया जा रहा है ताकि वे सोशल मिडिया के माध्यम से एंव धरातल पर भी हमारे महापुरुषो के मानवतावादी विचारो को प्रचार-प्रसार करके समाजिक क्रांति में अपना नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करे।
इसी श्रृंखला में आज एक महत्वपूर्ण नाम जुड़ गया है रूपेश कुमार जो कि एक जुझारू, कर्मठ अम्बेडकरवादी के रूप में जाने जाते है इन्हें छतरपुर(म.प्र) का जिलाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जवाबदारी सौपी गई है।
मध्यप्रदेश के सभी पदाधिकारियो ने बधाई दी है और आशा की है की छतरपुर में बुद्ध,फुले,बिरसा,पेरियार और बाबासाहेब अम्बेडकर के समाजिक परिवर्तन का आंदोलन जनांदोलन का रूप लेगा।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश महाले ने पूर्व में नवनियुक्त पदधिकारो को निर्देश जारी किया है कि वे सभी अपने कर्तव्यों का पालन करे एंव संगठन में ऊर्जावान युवाओ को शामिल करे, निष्क्रिय पदाधिकारियो को पदमुक्त किया जायेगा।
इसलिए जागृत रहे, सक्रिय रहे बाबासाहेब के एहसानों को याद रखते हुए मिशन में लगे रहे।
गौरतलब हो कि दिसम्बर माह में संगठन का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन जबलपुर में प्रस्तावित है इसकी पुष्टि शौर्य गौतम, राष्ट्रीय प्रवक्ता वी लव बाबासाहेब आईटी एंव सोशल मीडिया संगठन ने की है।
शौर्य गौतम ने बताया की इस अधिवेशन को सफल बनाने की महत्वपूर्ण जवाबदारी राकेश महाले, प्रदेश अध्यक्ष एंव उनकी टीम को सौपी जायेगी।
रूपेश कुमार, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष छतरपुर


 B. R. Ambedkar: Books, Biography, 

Visit Amazon.com's B. R. Ambedkar Page and shop for all B. R. Ambedkar books and other B. R. Ambedkar related products (DVD, CDs, Apparel). Check out pictures http://www.Amazon.in/exec/obidos/redirect-home?tag=wlbs-21&placement=home_multi.gif&site=amazon

Up to 40% off on Smartphones</

1 comment:

  1. कृपया बाबासाहेब डा.अम्बेडकर का सम्पूर्ण वाग्मय पढ़ें-
    खण्ड-1, भारत में जाति-प्रथा एवं जातिप्रथा-उन्मूलन, भाषायी प्रांतों पर विचार, रानाडे, गांधी और जिन्ना आदि,
    खण्ड-2 संवैधानिक सुधार एवं आर्थिक समस्याएं,
    खण्ड-3 डा.अम्बेडकर – बम्बई विधान मंडल में,
    खण्ड-4 डा.अम्बेडकर – साइमन कमीशन (भारतीय सांविधानिक आयोग) के साथ,
    खण्ड-5 - डा.अम्बेडकर – गोलमेज सम्मेलन में,
    खण्ड-6 - डा.अम्बेडकर – हिन्दुत्व का दर्शन,
    खण्ड-7 - डा.अम्बेडकर – क्रान्ति तथा प्रतिक्रांति, बुध्द अथवा कार्ल मार्क्स आदि,
    खण्ड-8 - हिन्दू धर्म की पहेलियां,
    खण्ड-9 - डा.अम्बेडकर – अस्पृश्यता अथवा बहिष्कृत बस्तियों के प्राणी,
    खण्ड-10 – अस्पृश्यता का विद्रोह, गांधी और उनका अन्शन, पूना-पैक्ट,
    खण्ड-11 – ईस्ट इण्डिया कम्पनी का प्रशासन और वित्त प्रबन्ध,
    खण्ड-12 – रूपये की समस्या, इसका उद्भव और समाधान,
    खण्ड-13 – शूद्र कौन थे?
    खण्ड-14 – अछूत कौन थे और वे अछूत कैसे बने
    खण्ड-14 – खण्ड-15 – पाकिस्तान और भारत का विभाजन,
    खण्ड-16 – कांग्रेस एवं गांधी ने अस्पृश्यों के लिए क्या किया? ?
    खण्ड-17 – गांधी एवं अछूतों का उध्दार,
    खण्ड-18 – डा.अम्बेडकर – सेन्ट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली में,
    खण्ड-19 – अनुसूचित जातियों की शिकायतें तथा सत्ता हस्तान्तरण सम्बन्धी मबत्वपूर्ण पत्र-व्यवहार आदि।
    खण्ड- 20 – डा.अम्बेडकर – केन्द्रीय विधान सभा में(1),
    खण्ड- 21 – डा.अम्बेडकर – केन्द्रीय विधान सभा में(2),
    प्रकाशक,
    डा.अम्बेडकर प्रतिष्ठान,
    सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,
    भारत सरकार, नई दिल्ली-110 001,
    (011-23357625, 23320589, 23320571, 2332076)

    ReplyDelete