Header Ads

test

मध्यप्रदेश में रोज अम्बेडकरवादियो की टीम में युवा जुड़ रहे है

इंजी. राहुल कराड़े, जिलाध्यक्ष खरोग (म.प्र)
मध्यप्रदेश ओजस्वी अम्बेडकरवादियो की टीम में इंजी. राहुल कराड़े, जिलाध्यक्ष खरोग की जवाबदारी के साथ शामिल हुए। इनकी नियुक्ति राकेश महाले-प्रदेश अध्यक्ष(म.प्र), वी लव बाबासाहेब आईटी एंव सोशल मिडिया संगठन ने की है।
आपको बता दे इंजीनियर राहुल कराड़े ने अपनी जिले की अम्बेडकरवादी कार्यकारणी भी बना ली है जिसमे प्रदीप कराड़े जिला उपाध्यक्ष, अनिता वासुरे जिला महासचिव, मनीष वर्मा कोषाध्यक्ष, गणेश वर्मा जिला महासचिव को बनाया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष माला दास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- अविनाश गाडवे, विवेक भारती, सुरेश पासवान- राष्ट्रीय महासचिव, पंकज छायवान- राष्ट्रीय सचिव, शौर्य गौतम- राष्ट्रीय प्रवक्ता, गजेन्द्र जाटव- संस्थापक सदस्य ने इस नियुक्ति पर बधाई प्रेषित की है वही मध्यप्रदेश अम्बेडकरवादियो की टीम ने भी इंजीनियर राहुल कराड़े एंव उनकी टीम को क्रांतिकारी जय भीम के साथ अभिवाद किया है।
In Association with Amazon.in राकेश महाले- प्रदेश अध्यक्ष ने फिर कहा की सितम्बर तक मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला अध्यक्षो की नियुक्ति हो जायेगी अब मध्यप्रदेश में बुद्ध, फुले, बिरसा, अम्बेडकर की वैचारिक क्रांति से समाजिक क्रांति होगी जो प्रत्येक नागरिको के हित में होगी।
प्रदीप कराड़े जिला उपाध्यक्ष,खरगोन
अनिता वासुरे, जिला महासचिव
मनीष वर्मा कोषाध्यक्ष
Dr. Babasaheb Ambedkar

No comments