Header Ads

test

गिरिराज वेद और जेपी सिंह बौद्ध की नियुक्ति हुई


In Association with Amazon.in सोशल मिडिया में तेजी से उभरता हुआ लोकप्रिय संगठन "वी लव बाबासाहेब" में महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई।
राजस्थान के तेज तर्रार युवा गिरिराज वेद को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी संगठन का विस्तार हो इस रणनीति के तहत सोशल मिडिया में सक्रिय अम्बेडकरवादी साथी जेपी सिंह बौद्ध को दिल्ली प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति के अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष माला दास (अधिवक्ता) ने कहा की जल्द ही भारत के अन्य प्रदेशो के अध्यक्षो की नियुक्ति की जायेगी। बाबासाहेब अम्बेडकर के समाजिक मिशन को आगे बढ़ाने वाले इच्छुक युवक- युवतियाँ हमसे सम्पर्क करे।

यह दोनों नियुक्तियाँ संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक भारती के प्रस्ताव पर की गई है जिसका समर्थन अविनाश गाडवे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया और सभी पधाधिकारियो ने इन्हें मंगलकामनाएँ प्रेषित की है जिसमे प्रमुख है सुरेश पासवान महासचिव, पंकज छायवान सचिव, शौर्य गौतम प्रवक्ता, दीपक नागले सचिव, गजेन्द्र जाटव जोन प्रभारी, प्रमोद शिंदे सचिव, भीमजी मुछाड़ियां प्रदेश अध्यक्ष गुजरात, भीमप्रकाश गौतम प्रदेश अध्यक्ष (उ. प्र) , राकेश महाले प्रदेश अध्यक्ष(म.प्र), निर्मल बौद्ध, गुरुप्रसाद सूर्यवँशी, कृष्णकांत चौरासे, राजू कापसे, अरविन्द मैत्रीय, सुग्रीव चौधरी, दीपक कुमार आईटी सलाहकार, दीपक राजोरिया, हितेश सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष गुजरात, छगनलाल राठौर, सोनू बागड़े, सिद्धार्थ सहारे, कपिल मेश्राम, जीतेन्द्र बौद्ध, दुष्यंत कुमार, सुनील सिंह धुर्वे, पंकज कुमार, राजा बौद्ध, सतीश कुमार।

गौरतलब हो कि देश की प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया कभी भी अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ावर्ग या अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार की सच्चाई देश के सामने प्रकाशित नही करती किन्तु फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप, यूटूब में आज लाखो भीम सैनिक सक्रिय है वे इस मंच से बेधड़क लिख रहे है अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कर रहे है देश मनुवाद की हकीकत से रूबरू हो रहा है रोहित वेमुला कांड हो या गुजरात का ऊना कांड यह सभी जनांदोलन के पीछे सोशल मिडिया का प्रभावी जागृति अभियान है। वी लव बाबासाहेब आईटी एंव सोशल मिडिया के द्वारा संगठित तरीके से आवाज उठाई जा रही है यही कारण है की देश के अम्बेडकरवादी युवा इससे जुड़ रहे है।

6 comments:

  1. Replies
    1. मुकेश जी आपका भी स्वागत है

      Delete
  2. जानकर बहुत खुशी हुई वेद जी.... हम आपके साथ हैं...... आपको बहुत बहुत बधाई....।
    जय भीम

    ReplyDelete
  3. आपको भी बहुत बहुत बधाई भाई जे पी बौध्द जी

    ReplyDelete