Header Ads

test

मैं अन्य पिछड़े वर्ग से हूँ मैं यह ऐलान करता हूँ कि...

मैं अन्य पिछड़े वर्ग से हूँ मैं ये ऐलान करता हूँ कि आगामी चुनावों में मेरा वोट उस दल के लिए होगा जो:--

1. OBC वर्ग को सभी क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने का संकल्प रखेगा और फौरी तौर पर 52% आरक्षण देने का प्रावधान करायेगा।

2. मंडल आयोग की सिफारिशों को 100% लागू करने का संकल्प करेगा। जिसके अंतर्गत OBC वर्ग के छात्रों के लिए आवासीय तकनीकि कॉलेज, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय, वित्त निगम, गरीब मजदूरों के लिए कृषि भूमि उपलब्ध कराने जैसी अनुसंशायें हैं।

           जय ओबीसी जय संविधान।

सहमत हैं तो आगामी चुनाव तक फारवर्ड करते रहिये, नतीजा अवश्य मिलेगा।

ओबीसी हैं,और सहमत न हों; तो बात करें 9301527229

लोकेश साहू, जिला संयोजक
ओबीसी महासभा जिला-सिवनी (म.प्र)

No comments