आदिवासी व्यक्ति के अंतिम संस्कार करने से रोका गया
मध्यप्रदेश, मुरैना जिले की जौरा तहसील में ग्रंथो द्वारा घोषित उच्च जाति के लोगो द्वारा आदिवासी व्यक्ति की बीमारी से मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार करने से रोका गया..
यह भी पढ़ें सोशल मीडिया पर पाबंदी, बहुजन आवाज पर हमला - WE Love BABA SAHEB
दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ की मप्र के मुरैना जिले की जौरा तहसील में जवाहर कालोनी निवासी एक आदिवासी युवक बेताल पुत्र गनेशा की बीमारी से मृत्यु हो गयी, जब मृतक के परिवारजन अंतिम संस्कार हेतु श्मशान पहुचे तो श्याम शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा श्मशान की जमीन को स्वयं की जमीन बताकर बेताल पुत्र गनेशा का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया। इस दौरान ब्राह्मण परिवार द्वारा आदिवासी परिवारों को धमकाया गया और कहा की जिस किसी ने भी यहाँ अंतिम संस्कार किया तो वह सभी की जूते से पिटाई करेंगें।
इस घोर जातिवादी घटना को संज्ञान लेते हुए दीपक राजौरिया, ( म.प्र )प्रदेश सचिव वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी ने शिवराजसिंह चौहान, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें उन्हेंने लिखा कि ;
मुख्यमंत्री से निवेदन है की आदिवासी वर्ग के हितो की रक्षा की जावे व आदिवासी वर्ग के साथ अन्याय होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे।
की गई कार्यवाही से अवगत कराने का कष्ट करे, कार्यवाही ना होने की दशा में हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
दिनांक 06-07-2017
ज्ञापन की प्रतिलिपि-
मा0 अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली
मा0 राज्य अनुसचित जाति आयोग भोपाल
भवदीय
बलवेन्द्र सिंह राजौरिया उर्फ़ दीपक राजौरिया
प्रदेश सचिव ( म.प्र ) वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी
डबरा जिला ग्वालियर मप्र
9691322813
यह भी पढ़ें सोशल मीडिया पर पाबंदी, बहुजन आवाज पर हमला - WE Love BABA SAHEB
दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ की मप्र के मुरैना जिले की जौरा तहसील में जवाहर कालोनी निवासी एक आदिवासी युवक बेताल पुत्र गनेशा की बीमारी से मृत्यु हो गयी, जब मृतक के परिवारजन अंतिम संस्कार हेतु श्मशान पहुचे तो श्याम शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा श्मशान की जमीन को स्वयं की जमीन बताकर बेताल पुत्र गनेशा का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया। इस दौरान ब्राह्मण परिवार द्वारा आदिवासी परिवारों को धमकाया गया और कहा की जिस किसी ने भी यहाँ अंतिम संस्कार किया तो वह सभी की जूते से पिटाई करेंगें।
इस घोर जातिवादी घटना को संज्ञान लेते हुए दीपक राजौरिया, ( म.प्र )प्रदेश सचिव वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी ने शिवराजसिंह चौहान, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें उन्हेंने लिखा कि ;
मुख्यमंत्री से निवेदन है की आदिवासी वर्ग के हितो की रक्षा की जावे व आदिवासी वर्ग के साथ अन्याय होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे।
की गई कार्यवाही से अवगत कराने का कष्ट करे, कार्यवाही ना होने की दशा में हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
दिनांक 06-07-2017
ज्ञापन की प्रतिलिपि-
मा0 अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली
मा0 राज्य अनुसचित जाति आयोग भोपाल
भवदीय
बलवेन्द्र सिंह राजौरिया उर्फ़ दीपक राजौरिया
प्रदेश सचिव ( म.प्र ) वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी
डबरा जिला ग्वालियर मप्र
9691322813
Post a Comment