Header Ads

test

द्रोणाचार्य की हार और बुद्ध, फुले, अंबेडकर विचारधारा की जीत

ग्वालियर से क्रांतिकारी खबर..

डॉ अंबेडकर स्टूडेंट्स फ्रंट ऑफ इंडिया (DAFSI) एंव आंदोलनरत छात्र-छात्राओं का जबरजस्त-प्रभावी विरोध प्रदर्शन, आंदोलन हुआ सफल आप सभी को बधाई-क्रांतिकारी जय भीम.

मामला क्या है जानिये:

ग्वालियर, म.प्र: जीवाजी यूनिवर्सिटी में फुले-अंबेडकर जयंती पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता न करने देने व भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर पर प्रो. गणेश दुबे अपमानजनक टिप्पणी की थी जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गणेश दुबे ने छात्रों के साथ बदसलूकी भी कर दी थी.

छात्र आंदोलन हुआ उग्र:

कुलपति संगीता शुक्ला से उन्होंने बात करने की कोशिश की उन्होंने एक और प्रोफेसर आर. ए. शर्मा को बातचीत के लिए भेजा जो आते ही छात्रों से उलझ गए.

उक्त घटना के बाद छात्रों का आंदोलन अब उग्र होता जा रहा था. यूनिवर्सिटी प्रशासन  आंदोलनकारी छात्रों के दमन कर आंदोलन खत्म करना चाह रहा था जिसके तहत कैंपस में धरना दे रहे करीब 200 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

इस कार्यवाही के बाद डॉ अंबेडकर स्टूडेंट्स फ्रंट ऑफ इंडिया (DFSI) के सदस्य छात्रों ने इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व किया जिसमे शहर, प्रदेश के अम्बेडकरवादी सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लेना शुरू कर दिया था.
महिलायें, बच्चे सड़को पर उतर रहे थे आंदोलन आग की तरह फैल रहा था जिला प्रशासन फिर हुआ चौकन्ना हुआ.

प्रतिष्ठित प्रिंट मीडिया बीबीसी और नेशनल दस्तक को छोड़ सभी ने आंदोलन के खिलाफ निगेटिव खबरे छापी.
पूर्व की तरह सोशल मीडिया में सक्रिय देश भर के अम्बेडकरवादीयो एंव सामाजिक न्याय पर विश्वास रखने वालो ने जातिवादी ग्रसित शिक्षको के खिलाफ सयुक्त अभियान चलाया.
सोशल मीडिया में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को अपमानित करने वाले शिक्षको के खिलाफ खूब गुस्सा, नाराजगी देखी गई.

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मण्डल, नेशनल दस्तक एंव वी लव बाबासाहेब पेज द्वारा इस घटना को देशव्यापी बना दिया गया जिसके आगे जातिवादी मीडिया झूठा साबित हुआ.
जिला प्रशासन- विश्वविद्यालय प्रशासन वक्त की नजाकत समझते हुए हुआ सक्रिय आंदोलनरत छात्रों को शांत करने की रणनीति तेज हुई.

आरोपी प्रोफेसरों पर हुआ मामला दर्ज:

छात्रों ने दोनों प्रोफेसरों- गणेश दुबे और आर. ए. शर्मा के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया. अब प्रोफेसरों की गिरफ्तारी का खतरा मँडरा रहा है.

आरएसएस का छात्र संगठन ABVP प्रोफेसरों के समर्थन में आया:

जातिवादी ग्रस्त प्रोफेसरों को बचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सामने आया
एबीवीपी ने प्रोफेसरों पर एफ. आई. आर. कराने वाले छात्रों को बर्खास्त करने की माँग की है.

कांग्रेस छात्र संगठन एन एस यु आई की भूमिका अभी तक संदेहास्पद है:

NSUI की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. छात्रों के मुताबिक NSUI जातिवादी प्रोफेसरों के गुपचुप रूप से समर्थन कर रहा है.

डी एस एफ आई का आंदोलन सफल हुआ:

DASFI ग्वालियर जीवाजी आंदोलन कल  शाम 08.04.2017 विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी मांगे मान लेने के बाद खत्म कर दिया है.

यह मांगे थी:

1. प्रो गणेश दुबे को तुरंत पद से हटाया जाए और उनपर उचित कार्यवाही हो.
2. संगठन के कार्यकर्ताओं का निष्काशन रद्द किया जाए.
3. संगठन कार्यकर्ताओ के खिलाफ सभी झूठे केस वापिस लिए जाए.
4. जीवाजी विश्वविद्यालय के विधि विभाग मे बाबा साहब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए.
5. विधि विभाग का नाम बाबा साहब डॉ आंबेडकर के नाम पर रखा जाए.

बताया जा रहा है कि इन सभी मांगो को कल प्रशासन ने मान लिया है. कुलपति तथा कुलसचिव ने छात्र एवम छात्राओ को कल शाम जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया.
संजय बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष,डॉ आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया 

उक्त जानकारी संजय बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष,डॉ आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया (DASFI) ने अपनी फेसबुक पर साझा की है उन्होंने आगे लिखा कि यह जीत हमारे आदर्श राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले, शाहूजी महाराज, बाबा साहब अम्बेडकर एवम समस्त बहुजन महापुरुषों के विचारों की जीत है.
डॉ अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया (DASFI) की समस्त टीम को बधाई. मप्र इकाई जीवाजी विश्वविद्यालय इकाई के संघर्ष को सलाम. सभी सहयोगी संगठन, बहुजन मीडिया एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एंव बधाई.

वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी की समस्त टीम की ओर से हम बधाई प्रेषित करते है छात्र, छात्राओं को क्रांतिकारी जय भीम - जय भारत का अभिवादन.

समाचार संकलन:
सुरेश पासवान, राष्ट्रीय महासचिव
वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी, भारत







 B. R. Ambedkar: Books, Biography, 

Visit Amazon.com's B. R. Ambedkar Page and shop for all B. R. Ambedkar books and other B. R. Ambedkar related products (DVD, CDs, Apparel). Check out pictures http://www.Amazon.in/exec/obidos/redirect-home?tag=wlbs-21&placement=home_multi.gif&site=amazon

Up to 40% off on Smartphones
The Electronics Store

No comments