Header Ads

test

इस देश में गाय की गिनती होती है किन्तु 54% ओबीसी की जनगणना नही होती?

केंद्र सरकार द्वारा देशभर के विश्वविद्यालयों में की गई सीट कटौती का मुद्दा गरमाया हुआ है। सीट कटौती को लेकर सरकार की मंशा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर युवाओं को शिक्षा से वंचित क्यों करना चाहती है।

इस मामले पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं लेकिन खबरें मीडिया से भी नदारद हैं। यूजीसी गज़ट से सीट कट बचाने की निर्णायक लड़ाई का में आज शरद यादव आज शाम जेएनयू में एडमिन ब्लॉक में उन्होंने छात्रों कोसंबोधित किया।
सामाजिक न्याय की बात रखने वाले महाराष्ट्र के दमदार नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे की याद आज इस सन्दर्भ में आ गई क्योकि आज लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और मायावती के अतिरिक्त कोई नेता नजर नही आता जो पिछडो, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए संसद और सड़क पर आता है

 जबकि सरकार गुपचुप तरीके से शिक्षा छिनने का हर हथकंडा ढूंढ रही है।
उनका यह भाषण सुन कर जाने क्यो ऐसा लगता है की उनकी मृत्यु महज एक दुर्घटना कैसे हो सकती है?




 B. R. Ambedkar: Books, Biography, 

Visit Amazon.com's B. R. Ambedkar Page and shop for all B. R. Ambedkar books and other B. R. Ambedkar related products (DVD, CDs, Apparel). Check out pictures http://www.Amazon.in/exec/obidos/redirect-home?tag=wlbs-21&placement=home_multi.gif&site=amazon

Up to 40% off on Smartphones
The Electronics Store

No comments