जेएनयू में सीट कटौती को लेकर राज्यसभा में फिर हंगामा
जेडीयू सांसद शरद यादव ने राज्यसभा में उठाया JNU में पीएचडी सीटें कम करने का मामला
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एमफिल/पीएचडी की सीटें कम करने का मामला उठाया गया। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने सीटों को कम करने का मामला उठाते हुए इसे भेदभाव करार दिया।
शरद यादव ने आज फिर राज्यसभा में छात्रों के हित में बोले उन्होंने कहा कि सरकार ने साबित किया कि जेएनयू देश की अच्छी यूनिवर्सिटी है। पिछली बार जेएनयू में 970 सीटें एमफिल/पीएचडी की सीटें थीं लेकिन इस बार घटाकर सिर्फ 102 कर दी गईं। जेएनयू में पढ़ने गरीब बच्चे आते हैं लेकिन वहां पर सीटें कम कर दी गईं। शरद यादव ने कहा कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा एजुकेशन का सेंटर दिल्ली है। बाकी जगहों पर उच्च शिक्षा का बुरा हाल है। अब देश के गरीब बच्चे कहां जाएंगे?
शरद यादव ने आगे कहा कि गरीब छात्रों के लिए पीएचडी की सीटें कम करके कन्वेंशन हॉल बनाया जा रहा है। तबाही मचाई जा रही है और पूरे छात्रों में पीएचडी को लेकर चिंता है।
Post a Comment