म.प्र के खरगोन जिले में सहारनपुर जैसे हालात निर्मित हो रहे है??
धामनोद | 3 दिनों पूर्व मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की महेश्वर तहसील के ग्राम कोदलियाखेड़ी में कुछ उच्च जाति वर्ग के लोगों ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगो का हुक्का-पानी बंद कर दिया था |
जिसको लेकर क्षेत्र मे अजा/अजजा वर्ग के लोगो मे रोष व्याप्त है| पीड़ित लोगों के साथ "जय भीम सैनिक संगठन" बैठक की और निर्णय लिया कि ग्राम पिपल्या मे 25 जुन रविवार को होने वाले धरना प्रदर्शन किया जायेंगा।
यह था मामला -
कोदलियाखेड़ी गांव की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओ ने मजदूरी बढ़ाने को कहा था इसी बात को लेकर कथित उच्च जाति के लोगो ने इनका हुक्का-पानी बंद कर दिया |
महिलाओं ने खरगोन मे रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर एसपी को कार्रवाई हेतु आवेदन सौंपा था।
इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारी बुधवार को गांव में पहुंचे वही स्थिति को देखा | बता दें कि यहां अजा/अजजा समुदाय के लोगो के मवेशीयो को भी दबंगो ने अपनी पाबंदी मे कर लिया था |
धरना प्रदर्शन मे जय भीम सैनिक संगठन, वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी सहित महेश्वर, मण्डलेश्वर, खरगोन, पिपल्या, करही, बड़वाह आदि संगठन ग्राम पिपल्या में उपस्थिति देकर शांतिपूर्वक धरना देंगे |
उक्त जानकारी हमे अन्तिम कुमार सिटोले ने दी।
Post a Comment