Header Ads

test

कल भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को हरा देती तो क्या होता?

कल भारत क्रिकेट मैच जीत जाता तो महंगाई, बेरोजगारी, जातिय आतंकवाद, शहीद होते जवान और देश मे खुशहाली आ जाती?

यदि आपका जवाब नही है तो दिल पर क्यो ले रहे हो?
सट्टा या जुआ में रुपये जितने वाले थे और नही जीत पाए तो आपका दुखी होना लाज़मी है।

देश की सरकार और मीडिया राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए स्क्रिप्ट तैयार करती है कभी गाय, कभी मंदिर, कभी तीन तलाक और पिछले एक सप्ताह से क्रिकेट का गरम मसाला मिल गया था।

सुबह शाम क्रिकेट, क्रिकेट , क्रिकेट , हवन, पूजन, मन्त्र आदि आदि।

दिल्ली में लाखों भीम सैनिको का जमावड़ा था, मध्यप्रदेश में किसान बिलख रहे है और कल छत्तीसगढ़ में किसानों ने चक्का जाम था उसे मीडिया ने तवज्जो नही दिया जानते हो क्यो?
क्योंकि उस खबर से मोदी सरकार की छवि धूमिल होती।

जागो शिक्षित हो तो जवाबदार नागरिक की तरह बर्ताव करो क्यो भावनाओं में बह रहे हो?

सरकार से सवाल करो, जवाब माँगो!
हमे न्याय चाहिए, हमे सुरक्षा चाहिए, हमे मानवीय हक चाहिए, हमे रोजगार चाहिए और देश मे मानवीय विचारधारा की नीतियों से संचालित योजनाये चाहिए।

धार्मिक मुद्दों और स्वप्नों की दुनियाँ से बाहर आइये हमे बेहतर भारत चाहिए।

आलेख:
सुरेश पासवान
महासचिव, वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी





 B. R. Ambedkar: Books, Biography, 

Visit Amazon.com's B. R. Ambedkar Page and shop for all B. R. Ambedkar books and other B. R. Ambedkar related products (DVD, CDs, Apparel). Check out pictures http://www.Amazon.in/exec/obidos/redirect-home?tag=wlbs-21&placement=home_multi.gif&site=amazon

Up to 40% off on Smartphones
The Electronics Store

No comments