Header Ads

test

कृषि भूमि मुवावजा एवं शराब फैक्ट्ररी को लेकर हुआ उग्र आंदोलन


सौसर, छिंदवाड़ा(म.प्र) :- ब्लॉक कांग्रेस द्वारा दिनाक आज 20 जून को सभी कांग्रेस के सभी मार्चा सगठन संगठनों के सयुक्त तत्वावधान में उग्र प्रदर्शन कर चक्का जाम किया।

गोंडिवडोना बाँधा में गई किसानों की भूमि को लेकर तहसील मुख्यालय पर विगत दिनों से कई आंदोलन का शिलशिला चल रहा था परन्तु बार बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वाशन देकर किसानों के साथ टाला मटोली की जा रही थी एवं बोरगांव में खुल रही गुलशन फैक्ट्ररी के विरोध में ब्लॉक कमेटी कांग्रेस के द्वारा दोपहर 12:30 बजे से तहसील कार्यालय शहीद चौक पर धरना दिया गया परन्तु धरने से समाधान नही हुआ तो दोपहर 2 बजे से चक्का जाम प्रारम्भ हुआ चक्का जाम के दौरान टायर जलाकर किसान एकता जिन्दाबाद किसानों का कर्जा माफ़ करो शिवराज सिंह मुर्दाबाद एसडीएम हटाओ सौसर बचाओ शराब फैक्ट्री का निर्माण कार्य बंद करो के नारे लगे।

इस दौरान नागपुर - छिंदवाड़ा रोड पर आवागमन बंद हो गया जिससे हाइवे की दोनों तरफ से सैकड़ों कतार में वाहनों की लम्बी कतार लग गई लगभग १ घंटा चक्का जाम चलने के पश्चात प्रशासन द्वारा अधिकृत की गई किसानों की भूमि के बैंक खातों में १ लाख रु. अतिशीघ्र डालने एवं बोरगांव में बन रही शराब फैक्ट्री के ऊपर उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के पश्चात चक्का जाम समाप्त हुआ।

धरने एवं चक्का जाम में मुख्य रूप से किसान सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुनाराम बाविस्टाले ,पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष अशोक चौधरी ,पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष युवराज जिचकार ,कृषि मंडी अध्यक्ष श्रीमती विमल चौधरी , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश येमदे ,महामंत्री अनिल ठाकरे ब्लॉक एवंम कांग्रेस अध्यक्ष अतुल जुन्नाकर ,सुनील बांगे, विजय चौरे, संदीप भकने, श्रीमती राजबाई बिसेन ,रविंद्र चौरे, विजय चौधरी ,कैलाश चौधरी ,भागवत महाजन ,प्रवीण चौधरी, राजू चौधरी, विट्ठल गायकवाड़ और विलास बुले सहित कई कार्यकर्ता गण मौजूद थे इस आंदोलन में शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
मौंके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी खड़ी थी।

No comments