खबरदार अब अम्बेडकर युग आ रहा है....
खबरदार अब अम्बेडकर युग आ रहा है....
राकेश महाले, प्रदेश अध्यक्ष(म .प्र), वी लव बाबा साहेब सोशल सोसायटी ने आज क्रांतिकारी अम्बेडकरवादियो की टीम में #राहुल_वाल्मीकि को प्रदेश का सचिव एंव #सम्यक_अंकुर को बालाघाट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.
राकेश महाले ने बताया की टीम में क्रांतिकारी अम्बेडकरवादी, शिक्षित, युवाओ को मौका दिया जा रहा है ताकि वे सोशल मिडिया के माध्यम से हमारे महापुरुषो के मानवतावादी विचारो से समाजिक क्रांति के आंदोलन को तेज गति प्रदान कर सके.
गौरतलब हो कि वर्तमान में सोशल मिडिया ही सच्ची मीडिया का एक पर्याय साबित हो रहा है इसके माध्यम से देश के लाखो अम्बेडकरवादी बेधड़क लिख रहे है।
वी लव बाबा साहेब सोशल सोसायटी पंजीकृत संगठन है जो सोशल मिडिया में अम्बेडकरवाद की पहचान बन चूका है। फेसबुक पेज पर ५३००० फोल्लोवेर्स जुड़े है ४ लाख से अधिक लोग इसके पोस्ट पढ़ रहे है.
twitter, YouTube, WhatsApp में भी सक्रियता है इस लोकप्रियता से उत्साहित हो कर अब यह संगठन धरातल पर उतर गया है. राकेश महाले ओजस्वी वक्ता है वे आन्दोलनकारी नेता के रूप में जाने जाते है दूसरी ओर शौर्य गौतम केडर कैम्प का मोर्चा सम्हाल रहे है. अन्य पदाधिकारी भी अपनी कार्यशैली से मनुवाद की खाल उधेड़ रहे है.
राहुल वाल्मीकि एंव सम्यक अंकुर ने इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एंव अन्य पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया और विश्वास दिलाया की वे संगठन के लिए ईमानदारी और महापुरुषों की विचारधारा अनुरूप कार्य करेंगे.
सभी पदाधिकारियों ने नव नियुक्त साथियो को बधाई एंव मंगलकामनाएँ दी है.
Post a Comment