महाराष्ट्र के अम्बेडकरवादी युवा भी प्रबुद्ध भारत अभियान के लिए सक्रिय हुए
सोशल मीडिया का चर्चित, लोकप्रिय संगठन वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी में महाराष्ट्र से दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ हुई है।
इंजीनियर उत्तकर्ष जामभुल्कर- अध्यक्ष ,विधर्भ क्षेत्र(महाराष्ट्र) |
माला दास ने बधाई देते हुए दोनों पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है की वे शीघ्र अपनी कार्यकारणी बना ले और सक्रियता से बाबासाहेब अम्बेडकर के समाजिक मिशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र की नियुक्ति कर दी जायेगी।
गौरतलब हो की संगठन का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन की जोरदार तैयारी की जा रही है आशा है की भारत के सभी राज्यो के पदाधिकारी एंव सोशल मिडिया के चर्चित सक्रिय अम्बेडकरवादी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
जैसा की आप जानते है कि "वी लव बाबासाहेब" भारत का पहला सोशल मीडिया का समाजिक संगठन है जो फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, व्हाट्सऐप आदि नेटवर्किंग साईट्स के माध्यम से देश में अम्बेडकरवाद की विचारधारा प्रभावी रूप से प्रचारित कर रहा है अब धरातल पर भी सक्रियता चर्चे का विषय है।
फेसबुक में लगभग 54000 से ज्यादा फोल्लोवेर्स है और लाखो लोग इस संगठन के पेज की पोस्ट पढ़ते है।
व्हाट्सअप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्रुप सक्रिय है, ट्विटर में अम्बेडकरवादी विचारधारा से सम्बंधित उंगलियो में गिनने लायक ट्विटर हैंडल है जिसमे वी लव बाबासाहेब नामक ट्विटर हैंडल प्रमुख है इसके अतिरिक्त यूट्यूब, ब्लॉग के माध्यम से भी हमारे महापुरुषों की विचारधारा का जबरजस्त प्रचार किया जा रहा है यही कारण है की देश के युवक-युवतियाँ इस संगठन से प्रभावित हो रहे है।
जीवन घेयरे जिलाध्यक्ष, अकोला, महाराष्ट्र |
अब देखना यह है की यह संगठन क्या धरातल पर भी लोकप्रिय होगा?
सुरेश पासवान, राष्ट्रीय महासचिव डब्लू एल बी एस ने बताया की संगठन के अधिवेशन के बाद हमारे कार्य में दोगुनी तेजी आयेगी।
सुरेश पासवान, राष्ट्रीय महासचिव डब्लू एल बी एस ने बताया की संगठन के अधिवेशन के बाद हमारे कार्य में दोगुनी तेजी आयेगी।
Welovebabasaheb
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete