विदेशो में बसे भारतीय भी बाबासाहेब अम्बेडकर के समाजिक मिशन का नेतृत्व करेंगे
आपको यह जानकर बेहद ख़ुशी होगी की भारत से विदेशों में नौकरी, व्यवसाय करने गए आप्रवासी भारतीय भी विश्वविभूति भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के समाजिक क्रांति के मिशन से जुड़ कर रचनात्मक योगदान देंगे यह सम्भव हुआ है सुचना क्रांति वेब दुनियाँ या इंटरनेट के कारण.
राजेश राज,प्रदेश अध्यक्ष-तेलंगाना |
राजेश राज (Myakala.Rajesh.
S/O Raj Narsaiah) को नियुक्त किया है यह वर्तमान में सऊदी अरब में रहते है इनका परिवार हैदराबाद में निवासरत् है.
इन्होने बताया की इन्हें अम्बेडकरवाद क्या है इसकी जानकारी सोशल मीडिया से ही प्राप्त हुई वी लव बाबासाहेब पेज में प्रसारित पोस्ट, विडियो पढ़, देख कर हमारे महापुरुषों के संघर्षो से परिचित हुआ मन में एक ही कसक की बाबासाहेब अम्बेडकर ने हम सभी करोड़ो भारतीयो के लिए अपना सर्वश त्याग दिया ताकि हमे मनुष्यता का अधिकार मिले लेकिन हमने क्या किया? आज तक उन देवी, देवताओं, पण्डे पुजारियों के आगे नाक रगड़ी जिनसे हमे सिवाए अपमान के कुछ भी हासिल नही हुआ लेकिन अब शेष जीवन बाबासाहेब अम्बेडकर के प्रबुद्ध भारत अभियान में गुजरेगा मैं तेलंगाना राज्य में निवासरत् दोस्तों की सहायता से घर-घर अम्बेडकरवाद फैलाउंगा।
राजेश राज के प्रदेश अध्यक्ष की जवाबदारी पर समस्त पदाधिकारियो ने ख़ुशी जाहिर की है जिसमे प्रमुख है;
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
विवेक भारती, अविनाश गाडवे
विवेक भारती, अविनाश गाडवे
राष्ट्रीय महासचिव
सुरेश पासवान
सुरेश पासवान
राष्ट्रीय सचिव
पंकज छायवान, दीपक नागले, प्रमोद शिंदे, गजेन्द्र जाटव, भीमजी मुछड़िया, आर. सी मनचन्दा
पंकज छायवान, दीपक नागले, प्रमोद शिंदे, गजेन्द्र जाटव, भीमजी मुछड़िया, आर. सी मनचन्दा
राष्ट्रीय प्रवक्ता- शौर्य गौतम
आईटी सलाहकार- दीपक कुमार
आईटी सलाहकार- दीपक कुमार
राष्ट्रीय सयुक्त सचिव
1. राहुल प्रताप
1. राहुल प्रताप
प्रदेश अध्यक्ष
1. राकेश महाले(म.प्र)
2. हितेश सोलंकी(गुजरात)
3. नंदकुमार सोनवानी
4. गिरिराज वेद(राजस्थान)
5. भीमप्रकाश गौतम(उ.प्र)
6. सुनील चन्द्र नाथ(झारखण्ड)
7. उत्तकर्ष जामभुल्कर(विधर्भ, महाराष्ट्र)
1. राकेश महाले(म.प्र)
2. हितेश सोलंकी(गुजरात)
3. नंदकुमार सोनवानी
4. गिरिराज वेद(राजस्थान)
5. भीमप्रकाश गौतम(उ.प्र)
6. सुनील चन्द्र नाथ(झारखण्ड)
7. उत्तकर्ष जामभुल्कर(विधर्भ, महाराष्ट्र)
एंव सभी सम्मानित प्रदेश के पदाधिकारीयो ने भी बधाई प्रेषित की है।
जैसा की आप जानते है कि "वी लव बाबासाहेब सोशल सोसाइटी(रजिस्टर्ड)" भारत का पहला सोशल मीडिया का समाजिक संगठन है जो फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, व्हाट्सऐप आदि नेटवर्किंग साईट्स के माध्यम से देश में अम्बेडकरवाद की विचारधारा प्रभावी रूप से प्रचारित कर रहा है अब धरातल पर भी इस संगठन की सक्रियता चर्चे का विषय बना हुआ है यह युवाओ में ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है.
फेसबुक में लगभग 54000 से ज्यादा फोल्लोवेर्स है और लाखो लोग इस संगठन के पेज की पोस्ट पढ़ते है.
व्हाट्सअप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्रुप सक्रिय है, वी लव बाबासाहेब नामक ट्विटर हैंडल भी है इसके अतिरिक्त यूट्यूब, ब्लॉग के माध्यम से भी हमारे महापुरुषों की विचारधारा का जबरजस्त, प्रभावी प्रचार किया जा रहा है यही कारण है की देश के युवक-युवतियाँ इस संगठन से प्रभावित हो कर जुड़ रहे है.
व्हाट्सअप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्रुप सक्रिय है, वी लव बाबासाहेब नामक ट्विटर हैंडल भी है इसके अतिरिक्त यूट्यूब, ब्लॉग के माध्यम से भी हमारे महापुरुषों की विचारधारा का जबरजस्त, प्रभावी प्रचार किया जा रहा है यही कारण है की देश के युवक-युवतियाँ इस संगठन से प्रभावित हो कर जुड़ रहे है.
Post a Comment