Header Ads

test

BMP राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ का प्रबोधन कार्यक्रम सौसर जिला छिंदवाड़ा (म. प्र) मे संपन्न हुआ।


बामसेफ-भारत मुक्ती मोर्चा-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ का प्रबोधन कार्यक्रम सौसर जिला छिंदवाड़ा (म. प्र) मे संपन्न हुआ।

दिनांक 11 मार्च 2018 रविवार को छिंदवाड़ा ज़िले के सौसर तहसिल मे बामसेफ-भारत मुक्ती मोर्चा - राष्ट्रीय पीछड़ा वर्ग संघ के स्थानिक इकाई  द्वारा प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन व्यापारी संघ के अध्यक्ष  दिलीप बागडे ने किया उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता के लिए यह एक अहम कदम है।

कार्यक्रम को अतिथि के रुप मे पी. के. एस. गुर्वे पत्रकार दैनिक भास्कर, श्रीमती करुणा रामकृष्णा वाकोडे, सदस्य जिला पंचायत, सुश्री सुन्दर धुर्वे, नागपूर से bvm के प्रतीक चौहान भी उपस्तित रहेl 

कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुन प्रधान ने की अपने भाषण मे मंडल आयोग, एस सी -एस टी- ओ बी सी, प्रतिनिधित्व और लोकतंत्र/ ब्राह्मण तन्त्र तथा ईवीएम के बारे मे विस्तार से विश्लेषण किया l

स्थानीय बुद्धिजीवी नागरिकों ने उक्त प्रबोधन कार्यक्रम को खूब पसंद कियाl

No comments