अब एकलव्य अपनी योग्यता दुनियाँ के सामने सिद्ध कर रहा है।
फुले दम्पत्ति और बाबासाहेब अम्बेडकर का संघर्ष साबित कर रहा है ज्ञान कि ठेकेदारी किसी एक जाति या वर्ण की नही होती है इस तथ्य को फिर साबित कर दिखाया है।
धन्यवाद दो बुद्ध, फुले, साहूजी, पेरियार, बिरसा, अम्बेडकर और भारतीय संविधान को जो हर भारतीय को अपनी योग्यता सिद्ध करने का अवसर देता है अब एकलव्य अपनी योग्यता दुनियाँ के सामने सिद्ध कर रहा है।
पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश से....
यूपीएससी, आई आई टी हो या कोई अन्य शीर्षस्थ प्रतियोगी परीक्षा हर जगह शोषित, वंचितों ने अपनी मेहनत और तीक्ष्ण बुद्धि का लोहा मनवाया है।
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में कई विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिखाया है। डीपीएस के अनमोल गौतम ने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। 11वीं में पढ़ाई के दौरान पिता चंद्रपाल जी की मृत्यु 8 फरवरी 2016 में आकस्मिक हो गई थी। असमय परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। आर्थिक स्थिति खराब हो गई। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होना तय थी। स्कूल से मदद मांगी तो सहयोग मिला, स्कूल फीस में माफी मिल गई तो एक समस्या हल हुई। लेकिन इसके बावजूद दिक्कतें कम नहीं थीं। हौसला बनाए रखा, परिवार की परेशानियों को भूलकर लगन से पढ़ाई में जुट गया और 85.4 फीसद नंबर बिना ट्यूशन पढ़े हासिल किये। गौरतलब हो कि अनमोल बास्केटबॉल का शानदार खिलाड़ी भी है और इंटर डीपीएस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
आपको बता दे कि विवेक भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी अनमोल गौतम के मामा है उन्होंने हमे इस होनहार विद्यार्थी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी के विषय में जानकारी दी है।
हम पूरी टीम की ओर से इस होनहार छात्र अनमोल की माँ सुबोध बाला को भी बधाई देते है जिन्होंने अपने बच्चे को पिता की कमी महसूस नही होने दी।
शाबास, बधाई अनमोल...
Visit Amazon.com's B. R. Ambedkar Page and shop for all B. R. Ambedkar
books and other B. R. Ambedkar related products (DVD, CDs, Apparel). Check
out pictures http://www.Amazon.in/ exec/obidos/redirect-home?tag= wlbs-21&placement=home_multi. gif&site=amazon
Up to 40% off on Smartphones
The Electronics Store
धन्यवाद दो बुद्ध, फुले, साहूजी, पेरियार, बिरसा, अम्बेडकर और भारतीय संविधान को जो हर भारतीय को अपनी योग्यता सिद्ध करने का अवसर देता है अब एकलव्य अपनी योग्यता दुनियाँ के सामने सिद्ध कर रहा है।
पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश से....
यूपीएससी, आई आई टी हो या कोई अन्य शीर्षस्थ प्रतियोगी परीक्षा हर जगह शोषित, वंचितों ने अपनी मेहनत और तीक्ष्ण बुद्धि का लोहा मनवाया है।
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में कई विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिखाया है। डीपीएस के अनमोल गौतम ने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। 11वीं में पढ़ाई के दौरान पिता चंद्रपाल जी की मृत्यु 8 फरवरी 2016 में आकस्मिक हो गई थी। असमय परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। आर्थिक स्थिति खराब हो गई। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होना तय थी। स्कूल से मदद मांगी तो सहयोग मिला, स्कूल फीस में माफी मिल गई तो एक समस्या हल हुई। लेकिन इसके बावजूद दिक्कतें कम नहीं थीं। हौसला बनाए रखा, परिवार की परेशानियों को भूलकर लगन से पढ़ाई में जुट गया और 85.4 फीसद नंबर बिना ट्यूशन पढ़े हासिल किये। गौरतलब हो कि अनमोल बास्केटबॉल का शानदार खिलाड़ी भी है और इंटर डीपीएस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
आपको बता दे कि विवेक भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी अनमोल गौतम के मामा है उन्होंने हमे इस होनहार विद्यार्थी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी के विषय में जानकारी दी है।
हम पूरी टीम की ओर से इस होनहार छात्र अनमोल की माँ सुबोध बाला को भी बधाई देते है जिन्होंने अपने बच्चे को पिता की कमी महसूस नही होने दी।
शाबास, बधाई अनमोल...
Post a Comment