Header Ads

test

काश पुराना वाला मोदी होता..

कांगेस पदाधिकारी द्वारा बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की जमकर आलोचना की गई है आप भी पढ़िए!

1- एक था मोदी जो सरहद पर होते हर हमले पर कहता था कि समस्या सरहद पर नहीं, दिल्ली में बैठी सरकार में है।
तथ्य: अब समस्या सरहद और सरहद के पार है।
2- एक था मोदी जो कहता था कि सरकार को लव लेटर लिखना बंद करना चाहिये, आंख में आंख डाल कर पाकिस्तान और चीन से बात करनी चाहिये।
तथ्य: तीन साल में पांच सौ के लगभग सैनिक मारे जा चुके, चीन दर्जनों बार घुसपैठ कर चुका, अपने नक्शे में सीमावर्ती इलाकों के नाम तक बदल डाले... पर सरकार सिर्फ निंदा से काम चला रही है।

3- एक था मोदी जो कहता था देश में किसानों की बेहतर स्थिति के लिये रियल टाईम डाटा कलेक्ट करके उन्हें आधुनिक और समर्थ बनाया जाये।
तथ्य: तीन साल में कई सौ किसानों ने खुदकशी की, कर्ज और भुखमरी से परेशान हो कर।
4 एक था मोदी जो मनमोहन सिंह के दिये आधार का मजाक उड़ाता था।
तथ्य: आज सरकार ने हर योजना के लिये आधार जरूरी कर दिया।
5 एक था मोदी जो मनरेगा को विफलताओं की स्मारक, GST को घातक और एफडीआई को देश विरोधी बताता था।
तथ्य: आज मनरेगा में पहले से ज्यादा पैसा, एफडीआई देश हित में और GST के सारे पाप धुल गये बताये जा रहे हैं।
6 एक था मोदी जो चाय पर चर्चा में लोगों को बताता था कि देश के बाहर इतना काला धन है कि वह आ जाये तो हर एक के खाते में 15-15 लाख आ जायें।
तथ्य: सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद उन काले धन वालों के नाम तक सार्वजनिक करने की हिम्मत नहीं जिनकी सूचि सरकार के पास मौजूद है।

7 एक था मोदी जो माँ बेटे की सरकार को जम कर कोसता था कि उसकी सरकार आते ही सारे भ्रष्टाचारी कांग्रेसी जेल में होंगे।
तथ्य: तीन साल में एक कांग्रेसी का कुत्ता तक भी जेल न भेजा जा सका, उल्टे सारे भ्रष्टाचारी अपनी पार्टी में ले के पवित्र घोषित कर दिये।
8 एक था मोदी जो मंहगाई को माँ बेटे की सरकार की देन बताता था और चेले चपाटे मोदी सरकार आते ही डालर 32 रुपये का कर रहे थे।
तथ्य: डालर तो छोड़िये, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें औंधे मुंह गिरने के बाद भी भारत में 70 रुपये तक बिक रहा, जरूरी सब्जियों और दालों के दाम सौ से दो सौ तक पंहुच रहे... सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी और सेंस की वजह से हर सामान मंहगा, बीमा मंहगा हो गया मगर अब इसे विकास बताया जा रहा है।
9 एक था मोदी जो भरोसा दिलाता था कि उसके आते ही आतंकवाद दम तोड़ देगा।
तथ्य: दिनों दिन आतंकी घटनाओं में वृद्धि होती जा रही, सालों से शांत पड़ा कश्मीर सुलग रहा है लेकिन इसे ऑल इज वेल कीi श्रेणी में रख दिया गया गया है।
कितनी कस के आंखें बंद किये हो भाई कि इनमें से कुछ दिख ही नहीं रहा... अब तो जागो।_
यह 56" वाला तो महा कायर निकला!

जागरूकता अभियान
विजय सिंह भेरूखेड़ा(पूर्व सरपँच)
सचिव ,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल भोपाल
महामंत्री व प्रवक्ता
ब्लाक कांग्रेस कमेटी उज्जैन दछिण

No comments