Header Ads

test

बेटे की स्मृति में अम्बेडकरवादी परिवार ने अति गरीबो के लिए मुफ़्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की

बैतूल,म.प्र: सागर मांडवे की स्मृति में अति गरीबो के लिए मुफ़्त एम्बुलेंस सेवा प्रारम्भ हुई.
आपको बता दे की सागर मांडवे 26 वर्ष की अल्प आयु में ही विगत वर्ष उनकी मृत्यु हो गई थी, वे डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय महू(म.प्र) मे पी एच डी शोधार्थी थे.
उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर परित्राण पाठ (बौद्ध धम्म संगोष्ठी) का आयोजन बेतूल, मध्यप्रदेश मे किया गया.
आयुष्मति सया वासुदेव मांडवे द्वारा अपने पुत्र सागर मांडवे की स्मॄति मे अति गरीब व्यक्तियों के लिये निःशुल्क एम्बुलेंस की शुरुआत की गई.
शासकीय चिकित्सालय बेतूल को सुपुर्द की गई इस अनुकरणीय कार्य की शहर में खूब सराहना हो रही है नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य ने मांडवे परिवार के इस महान मानवीय कार्य की प्रसंशा की.
मांडवे परिवार द्वारा स्थानीय बौद्ध विहार, कालापाठा, बेतूल मे सागर पुस्तकालय भी का प्रारम्भ किया गया जिसमे लगभग 10,000 रुपये मूल्य की बौद्धिक साहित्य एंव अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों की व्यवस्था की गयी इस सराहनीय कार्य पर बौद्ध भँते दीपांकर जी
एस. के. मांडवे, शंकर मांडवे, कृष्णा राव मांडवे, एम. एल. पाटिल ,यूपी सीओ चौकीकर, ,देवराव झरबड़े,
कमलेश कापसे ,रमेश उबनारे, मुकुंद चन्देल, वी. डी.विजयकर , भीमराव झरबड़े ,विजय मांडवे, अजय मांडवे, सुनील मांडवे आदि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि यह एम्बुलेंस अति गरीब लोगो के लिये 24 घंटे जिला चिकित्सालय मे निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी
उक्त अनुकरणीय एंव सराहनीय कार्य की सम्पूर्ण  जानकारी इंजीनियर संजय झरबड़े ने दी है.




Up to 40% off on Smartphones
The Electronics Store

No comments