Header Ads

test

एक अनोखी शादी जो बन गई सभ्य समाज का आदर्श

आगरा: एक अनोखी शादी, एक रचनात्मक पहल, एक सुधारवादी कदम जो बन गया सभ्य समाज का आदर्श जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है ग्राम-अमाही ,पोस्ट जैतपुर कलां , तहसील- बाह ,आगरा, उ.प्र. की यहाँ के निवासी शौर्य गौतम जो की "वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी" के राष्ट्रीय प्रवक्ता है उन्होंने समाज में फैली


कुरूतियों को दूर करने के लिए इस क्षेत्र में आंदोलन किया है समाजिक न्याय की क्रांति का नेतृत्व कर इस क्षेत्र के युवाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है शिक्षा द्वारा हर अमानवीय परम्पराओं का मुकबला करने के लिए सदैव सक्रिय रहते है.
इन्होने अपनी शादी को आदर्श शादी बनाने के लिए परम्पराओं से हट कर रचनात्मक पहल की जिसकी चर्चा होनी चाहिये और जितना हो सके उतना सराहा जाये तो भी कम होगा.
शौर्य गौतम अपना आदर्श बुद्ध, फुले, अम्बेडकर को मानते है वे बौद्ध धम्म के अनुयायी है इसलिए इन्होंने अपनी शादी का प्रत्येक कार्यक्रम बौद्ध संस्कृति अनुरूप सादगी पूर्ण किया संक्षेप में हम आपको बताते है जब शादी का रिसेप्शन या भोज होता है तो नाच, गाना, पार्टी, डीजे की धुन में मदहोश युवा थिरकते नजर आते है कभी-कभी तो फूहड़ता की सीमा भी लाँघि जाती है, धन पानी की तरह बहाया जाता है कुरूतियों का बोल बाला नजर आता है किन्तु इन्होने अपनी शादी को धम्म समारोह बना दिया जिसमें इनका साथ वी लव बाबासाहेब संगठन के राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने भी दिया अधिवक्ता माला दास राष्ट्रीय अध्यक्ष, अविनाश गाडवे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विवेक भारती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुरेश पासवान राष्ट्रीय महासचिव, पंकज छायवान राष्ट्रीय सचिव, गजेन्द्र कुमार जाटव राष्ट्रीय सचिव, जेपी सिंह प्रभारी नई दिल्ली, भीमप्रकाश गौतम प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश, गिरिराज वेद प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, राजू कापसे प्रदेश प्रवक्ता म.प्र, विनोद धनराज समाजिक कार्यकर्ता,
राष्ट्रीय युवा कवि मंजीत सिंह, कपिल गौतम प्रेम संस्थापक सम्यक शिक्षा संघ, चमन भारती महासचिव अनुसूचित जाति जनजाति वेलफेयर संगठन, मुनेंद्र के अतिरिक्त सौकड़ो की तादात में युवा साथी उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में करीब 6 प्रदेशों से वी लव बाबासाहेब संगठन से पदाधिकारी शिरकत कर रहे थे जिसमें हरियाणा,उत्तर प्रदेश,बिहार,मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के भीम सैनिक उपस्थित थे.
जिसमें राष्ट्रीय कवि मंजीत सिंह अवतार ने अपनी ओजपूर्ण कविताओं से लोगों को जागरूक किया, एंव सभी वक्ताओं ने शादी को बुद्ध, फुले, अम्बेडकर के संघर्षो का मंच बना कर उपस्थित ग्रामीणो, रिश्तेदारों को सच्चे इतिहास से रूबरू करवाया.
पर्दा प्रथा पर प्रभावकारी ढंग से डॉ. एस. एन. गौतम के वक्तव्य दिए जिससे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद स्त्रियों ने घूँघट उतार दिए उम्मीद की जा रही है की अब इस क्षेत्र में घूँघट प्रथा खत्म होंगी साथ ही अम्बेडकरी आंदोलन का सकारात्मक सन्देश पहुंचेगा.
इस ऐतिहासिक सफल आयोजन का श्रेय शौर्य गौतम उनके मित्र, परिवार, रिश्तेदारों एंव सभी ग्रामवासियो को भी दिया जाना चाहिए.








 B. R. Ambedkar: Books, Biography, 

Visit Amazon.com's B. R. Ambedkar Page and shop for all B. R. Ambedkar books and other B. R. Ambedkar related products (DVD, CDs, Apparel). Check out pictures http://www.Amazon.in/exec/obidos/redirect-home?tag=wlbs-21&placement=home_multi.gif&site=amazon

Up to 40% off on Smartphones
The Electronics Store

No comments