गोरखपुर, उ.प्र: मंगला माता मंदिर के पुजारी की गुंडागर्दी, पहले गाली दी फिर विरोध करने पर पीटकर सर फोड़ा।
आज सुबह बेतियाहाता में महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रांगण में स्तिथ मंगला माता मंदिर के पुजारी से स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 3 के छात्र आदित्य ने स्कूल की छुट्टी के बारे पुछा तो पुजारी ने गाली देते हुए कहा कि मै यहाँ का प्रिंसिपल हूँ जो मुझसे पूछ रहे हो बच्चे आदित्य ने गाली क्यों दे रहे है। इस बात पर पुजारी ने आदित्य को चाटा मार दिया आदित्य रोते हुए घर पंहुचा और अपने मामा जितेंद्र को सारी बात बताई, इस बात की शिकायत करने जीतेन्द्र जब पुजारी के पास पंहुचा तो उसने जितेंद्र को भी जातिसूचक गाली दी और मंदिर आकार शिकायत करने की औकात पूछने लगा, जितेंद्र ने विरोध किया तो पुजारी और उसके चेलो ने जीतेन्द्र पर हमला बोल दिया और लाठी डंडों से पीट कर उसका सर फोड़ दिया, जीतेन्द्र को पिटता देख आदित्य मंदिर के बाहर आकर रोते हुए लोगों से अपने मामा को बचाने की गुहार करने लगा, शोर सुनकर राहगीर मंदिर के अंदर पहुचे और पुजारी और चेलो की धुनाई कर दिया।
100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाया और उसके बाद पुलिस पुजारी और उसके साथियो को कैंट थाने ले गई, और जीतेन्द्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया।
उक्त घटना की जानकारी अम्बेडकरवादी नेता धीरेन्द्र प्रताप ने दी उन्होंने कहा की अब देश संविधान से चलता है ना कि मनुस्मृति से।
जुल्म करने वालो को संवैधानिक दायरे में रहते हुए सजा दिलायेंगे।
Post a Comment