जय भीम - जय भारत ही अब देश का लोकप्रिय नारा बनेगा- वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी
जबलपुर, म.प्र. : व्ही लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 12 फरवरी 2017 दिन रविवार को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर सामुदायिक भवन जबलपुर में सफलता पूर्वक अधिवक्ता माला दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर wlbs के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने वर्तमान परिस्थितियों में सोशल मीडिया के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।
सोसायटी के प्रकाश चंदेल ने जातिवादी और फांसीवादी ताक़तों के षडयंत्रों और उससे निपटने में सोशल मीडिया की ताकत पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया । एड संजय खोब्रागढ़े ने इस अवसर पर अम्बेडकरवाद के प्रचार प्रसार में wlbs के महत्त्वपूर्ण योगदान और बाबासाहेब अम्बेडकर के कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देवेश चौधरी ने सोशल मीडिया की भूमिका और सांप्रदायिक फांसीवादी ताक़तों के बढ़ते खतरे पर अपने विचार विस्तार से प्रस्तुत किए । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एड माला दास ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संविधान में शिक्षा के अधिकार और स्त्रियों की आंदोलन में सहभागीता पर विस्तार से चर्चा की ,एड.श्याम आंवले, सोनू बागड़े ने भी मार्गदर्शन दिया।
इस अधिवेशन में रोहित वेमुला एक्ट और समान शिक्षा मुफ्त शिक्षा लागू करवाने सोशल मीडिया व जमीनी स्तर पर आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया। अधिवेशन के समापन पर आभार प्रदर्शन अविनाश गाडवे द्वारा किया गया। सुभाष सिंग और देवेंद्र मढ़के का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देवेश चौधरी ने सोशल मीडिया की भूमिका और सांप्रदायिक फांसीवादी ताक़तों के बढ़ते खतरे पर अपने विचार विस्तार से प्रस्तुत किए । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एड माला दास ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संविधान में शिक्षा के अधिकार और स्त्रियों की आंदोलन में सहभागीता पर विस्तार से चर्चा की ,एड.श्याम आंवले, सोनू बागड़े ने भी मार्गदर्शन दिया।
इस अधिवेशन में रोहित वेमुला एक्ट और समान शिक्षा मुफ्त शिक्षा लागू करवाने सोशल मीडिया व जमीनी स्तर पर आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया। अधिवेशन के समापन पर आभार प्रदर्शन अविनाश गाडवे द्वारा किया गया। सुभाष सिंग और देवेंद्र मढ़के का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
सोशल मीडिया के सक्रिय अम्बेडकरवादी युवाओ ने एक रचनात्मक, सकारात्मक पहल की शहर में इस अधिवेशन चर्चा का विषय रहा क्योकि संगठन के सुरेश पासवान राष्ट्रीय महासचिव ने अपने सम्बोधन में कहा की अब हमारी आवाज मीडिया नही दबा सकता हम सोशल मीडिया को अम्बेडकरवादियों का सशक्त मीडिया बनायेंगे। उन्होंने कहा कि देश भर के अम्बेडकरवादी संगठनों की आवाज बनेंगे कोशिस करेंगे की राष्ट्रीय स्तर पर सभी संगठन एक मंच पर आये इसके लिए प्रयास तेज कर चुके है।
Post a Comment