छिंदवाड़ा: कर्मठ, जुझारू युवा कार्तिक डोले, वी लव बाबासाहेब सोशल सोसायटी छिंदवाड़ा(म.प्र) इकाई के जिला उपाध्यक्ष नियुक्ति
यह नियुक्ति नीरज अहिरवार जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश महाले की अनुमति से की है।
इस नियुक्ति पर शिवा मण्डराह, जीपी सूर्यवंशी (प्रदेश महासचिव), कृष्णकांत चौरासे, प्रदेश प्रवक्ता, अक्षय डोले आदि युवाओं ने बधाई सन्देश प्रेषित की है।
गौरतलब हो की कार्तिक डोले द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग प्रारम्भ करने की घोषणा की है उन्होंने कहा की शिक्षा द्वारा बाबासाहेब अम्बेडकर एंव अन्य सभी महापुरुषों के दिखाएँ गए मार्ग पर चलकर प्रबुद्ध भारत निर्माण किया जा सकता है।
इस नियुक्ति की सुचना देते वक्त नीरज अहिरवार जिलाध्यक्ष #welovebabasaheb ने कहा की जिले के अम्बेडकरवादी युवाओ को संगठित करके जिला कार्यकारणी का गठन शीघ्र ही किया जायेगा।
Post a Comment